प्राण फिल्म जगत के बेहद उम्दा कलाकार थे. उन्होंने जो भी किरदार निभाया उसमें ‘प्राण’ फूंक दिए. साथ ही उसे अपनी किसी एक खास अदा से सजा दिया. खासियत ये भी कि वो खास अदा फिर रिपीट नहीं की. नई अदा का जलवा बिखेरा. इस शानदार और महान कलाकार को अमिताभ बच्चन ने बड़ी शिद्दत से याद किया है. प्राण की जीवनी “और प्राण” की भूमिका में अमिताभ ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की है.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/M1HrwjV
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/M1HrwjV